हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बजट सत्र को लेकर मंत्री सुरेश भारद्वाज करेंगे बैठक, शिक्षा विभाग के सचिव भी रहेंगे मौजूद - शिक्षा मंत्री की बैठक

बुधवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री आने वाले बजट सत्र को लेकर सचिवालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. जानिए पूरी खबर.

Education Minister will hold meeting regarding budget session
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज

By

Published : Jan 15, 2020, 11:36 AM IST

Updated : Jan 15, 2020, 11:42 AM IST

शिमला: नए साल के शुरू होते ही हिमाटल प्रदेश जयराम सरकार ने साल 2020-21 बजट के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस साल के बजट में सरकार जनता के लिए क्या पिटारा खोलती है, यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन सरकार बजट सत्र से पहले किसी तरीके की कोताही नहीं बरतना चाहती. जिसे लेकर आज (बुधवार को) शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज बजट को लेकर विभिन्न विभागों के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

बता दें कि बैठक का आयोजन बुधवार दोपहर करीब दो बजे सचिवालय में किया जाएगा. बैठक के दौरान शिक्षा विभाग के सचिव सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. गौर रहे कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार जनता को बेहतर सुविधाएं देने की बात करती है. अब देखने वाली बात यह होगी कि इस साल के बजट में प्रदेश सरकार शिक्षा और विभिन्न शिक्षण संस्थानों के लिए क्या सुविधा ले कर आती है.

ये भी पढ़ें: मर्म चिकित्सा को आयुर्वेद विभाग कर रहा प्रोत्साहित, अस्पतालों में लगाए जा रहे कैंप

Last Updated : Jan 15, 2020, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details