शिमला: करीब 15,000 अस्थाई शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने का शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इससे लंबे समय से चली आ रही पीटीए शिक्षकों की मांग पूरी हुई है.
शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बेहतरीन वकील दिए जिसके कारण पीटीए-पैट-पैरा अध्यापकों का पक्ष सही तरीके से सुप्रीम कोर्ट में रखा जा सका.
सुरेश भारद्वाज ने कहा की प्रदेश सरकार पहले ही नियमित अध्यापकों के बराबर स्केल इन अध्यापकों को दे रही है. सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय से स्कूलों में चली आ रही अध्यापकों की कमी भी दूर होगी.