रोहड़ू: जिला के रोहड़ू चिड़गांव के दुघियानी गांव में हुई अग्निकांड से कई लोग बेघर हो गए. आग लगने से 12 घर जलकर राख हो गए. इस अग्निकांड में 17 परिवार बेघर हो गए हैं. वहीं आज प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अग्निकांड पीड़त गांव दुग्यानी का दौरा किया.
बता दें कि शिक्षा मंत्री ने पीड़तों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सही से नुकसान का सही आकलन करें. वहीं सुरेश भारद्वाज ने पीड़ित लोगों को सरकार की तरह से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सरकार सभी पीड़तों की मदद करेगी. इसके अलावा मकान बनाने के लिए राजीव गांधी आवास योजना के तहत मदद भी की जाएगी. गौर रहे कि शिमला में चिड़गांव के दुघियानी गांव में हुए अग्निकांड में आठ घर जलकर राख हो गए. इस अग्निकांड में 12 परिवार बेघर हो गए हैं, जबकि एक 80 साल की बुजुर्ग महिला की जिंदा जलने से मौत हो गई. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
लकड़ी के मकान होने के कारण आग की तेज लपटों को देखकर लोग सहम गए. आसपास के लोगों ने आग को बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की, लेकिन सारी कोशिशें नाकाम रहीं. इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाकर दूसरे घरों को जलने से बचाया.
ये भी पढ़ें:सोलन जिला हुआ कोरोना मुक्त, प्रदेश में घटकर 10 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या