शिमला: निजी स्कूलों की फीस के मामले पर होने वाले फैसले के लिए अभिभावकों के साथ ही निजी स्कूल प्रबंधकों को थोड़ा और इंतजार करना होगा. इसे लेकर फैसला अब मंत्रीमंडल की बैठक में ही लिया जाएगा.
सोमवार को सचिवालय में शिक्षा अधिकारियों के साथ हुई बैठक में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अधिकारियों को यह आदेश दिए हैं कि वह निजी स्कूल प्रबंधकों और अभिभावकों की ओर से आए सुझावों पर एक रिपोर्ट तैयार करें. इस रिपोर्ट के आधार पर ही सरकार निजी स्कूलों की फीस को लेकर फैसला करेगी.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में निजी स्कूलों की फीस को लेकर अभिभावकों के साथ ही निजी स्कूल प्रबंधकों के भी अलग-अलग प्रतिनिधित्व आ रहे हैं. दोनों का अपना-अपना मत है. ऐसे में अधिकारियों को यह आदेश दिए गए हैं कि वह इन मतों के आधार पर एक कंपाइल रिपोर्ट तैयार करें, जिसके आधार पर आगे फाइनल निर्देश जारी किए जा सकें.
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि निजी स्कूलों की फीस को लेकर बहुत सी बातों पर गौर करना होगा. स्कूल चलते रहें और शिक्षकों को वेतन मिलते रहे यह मत प्रधानमंत्री के साथ ही केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार का भी है. जो अभिभावक फीस नहीं दे सकते हैं उनका भी अपना मत है. ऐसे में उनके बारे में भी सोचते हुए इस बात पर विचार किया जाएगा कि किन मदों पर फीस ली जाए और किन मदों पर इसे माफ कर अभिभावकों को राहत दी जा सकती है.