रोहड़ू/शिमलाः शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने रोहड़ू उपमंडल के चिड़गांव तहसील के अग्निकांड पीड़ित गांव शिष्टवाड़ी का दौरा किया. सुरेश भारद्वाज ने पीड़ितों से मिलकर हर संभव मदद देने का भरोसा दिया. सुरेश भारद्वाज अधिकारियों को नुकसान का सही आंकलन करने के निर्देश दिए हैं. सरकार हर तरह से मदद करेगी.
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इस गांव में बचपन से रहे हैं, जो लकड़ी के मकान जले हैं वे मैंने देखे हैं. शिक्षा मंत्री ने नौजवान युवक के जिंदा जलने पर दुख जताते हुए कहा कि इसकी भरपाई नहीं की जा सकती है. पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी.