हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री ने किया IGMC में न्यू ओपीडी का निरीक्षण, 30 सितंबर तक खुलेगी ओपीडी - IGMC OPD

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज आज आईजीएमसी पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने आईजीएमसी में नए भवन में बन रही ओपीडी का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि इस ओपीडी में 30 सितबंर तक मरीजों को सुविधा मिलना शुरू हो जाएगा.

Suresh Bhardwaj in IGMC
सुरेश भारद्वाज आइजीएमसी

By

Published : May 15, 2020, 7:04 PM IST

शिमला. आईजीएमसी शिमला में मरीजों को परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए सरकार भी चिंतित है. इसी के चलते शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज शुक्रवार को आइजीएमसी पहुंचे. यहां शिक्षा मंत्री ने नए भवन में बन रही ओपीडी का निरीक्षण किया, ताकि आईजीएमसी में नए भवन में ओपीडी की सुविधा मरीजों को जल्द मिल सके.

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि आईजीएमसी में 12 से 13 हजार मरीज इलाज के लिए आते हैं. उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर इलाज मिले और चिकित्सकों को भी इलाज करने में सुविधा हो इसलिए नए भवन का निर्माण लगभग 104 करोड़ रूपये की लागत से किया जा रहा है. इसमें ओपीडी, ट्रॉमा सेंटर की सुविधा मिलेगी.

वीडियो.

ये भी पढ़ें:कोरोना से जंग: राजधानी शिमला में वरिष्ठ नागरिकों को बांटे गए राशन और हाइजीन प्रोडक्ट

शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभी इस भवन में कुछ काम चला है. यहां पर 30 सितंबर तक मरीजों को सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. इससे पहले भी यह शुरू हो सकता है, लेकिन 30 सितंबर आखिरी तारीख रखी गई है. इस तारीख तक यहां पर काम पूरा करने की बात कही गई है. कोरोना संकट में मरीजों को अस्पताल की बेहतरीन सुविधा मिले इसके लिए ये प्रबंध किए गए हैं.

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि आईजीएमसी में भवन का काम तेजी से होने पर इसे 30 सितंबर से पहले ही इसे मरीजों के लिए खोला जा सकता है. इससे मरीजों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:कोविड-19: शिमला में सोशल डिस्टेंसिंग वाली कार...नहीं फैलेगा कोरोना

ABOUT THE AUTHOR

...view details