शिमला. आईजीएमसी शिमला में मरीजों को परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए सरकार भी चिंतित है. इसी के चलते शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज शुक्रवार को आइजीएमसी पहुंचे. यहां शिक्षा मंत्री ने नए भवन में बन रही ओपीडी का निरीक्षण किया, ताकि आईजीएमसी में नए भवन में ओपीडी की सुविधा मरीजों को जल्द मिल सके.
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि आईजीएमसी में 12 से 13 हजार मरीज इलाज के लिए आते हैं. उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर इलाज मिले और चिकित्सकों को भी इलाज करने में सुविधा हो इसलिए नए भवन का निर्माण लगभग 104 करोड़ रूपये की लागत से किया जा रहा है. इसमें ओपीडी, ट्रॉमा सेंटर की सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें:कोरोना से जंग: राजधानी शिमला में वरिष्ठ नागरिकों को बांटे गए राशन और हाइजीन प्रोडक्ट