हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना काल खाकी के मुरीद हुए सुरेश भारद्वाज...कहा: महामारी से कर रहे लोगों की रक्षा

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मंगलवार को राजधानी शिमला में 76 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया. शिक्षा मंत्री ने कोरोना संकट के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर समाज की सेवा में जुटे पुलिस कर्मियों का आभार भी जताया.

Suresh Bhardwaj honored police
शिक्षा मंत्री ने पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

By

Published : May 19, 2020, 5:02 PM IST

Updated : May 19, 2020, 8:25 PM IST

शिमला: प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मंगलवार को 76 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया. इस दौरान मंत्री ने पुलिस कर्मियों को सैनिटाइजर, मास्क, दस्ताने, फेस शील्ड, पानी एवं स्नैक्स इत्यादि वितरित किए गए.

शिमला बीजेपी मंडल ने छोटा शिमला एवं खलीनी में कोरोना योद्धाओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के दौर में डॉक्टर, स्टाफ नर्सें, पैरा मेडिकल स्टाफ एवं सफाई कर्मचारी समाज की सेवा में जुटे हुए हैं, लेकिन इन सभी लोगों से पहले पुलिस का काम शुरू होता है, जिससे पुलिस के जवानों को संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है.

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि पुलिस के जवान कई जगहों पर लोगों को खाना भी उपलब्ध करवाया जा रहा है. फ्रंट लाइन पर खड़े होकर खतरनाक महामारी से हमारी रक्षा करने वाले पुलिस कर्मियों का सम्मान करना जरूरी है.

शिक्षा मंत्री ने कहा इस महामारी के दौर में अदृश्य दुश्मन को परास्त करने में पुलिस के जवान सबसे पहले खड़े रहते हैं. मंत्री ने इस कार्य के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं को बधाई दी. इस अवसर पर नगर निगम पार्षद विदुषी, एसएचओ छोटा शिमला प्रवीण ठाकुर, एसएचओ न्यू शिमला लक्ष्मण, महिला थाना प्रभारी बीसीएस दया गुलेरिया और शिमला मंडल के बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:स्पेशल रिपोर्ट : कोरोना से मशरूम कारोबार को करीब 600 करोड़ का झटका

Last Updated : May 19, 2020, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details