हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विकट वित्तीय परिस्थितियों के बावजूद पुनर्वास कार्यों को पूरा कर रही है सरकार, भाजपा ने आपदा के विषय पर किया है गुमराह- रोहित ठाकुर

Education Minister Rohit Thakur Targeted BJP: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने रविवार को कोटखाई के गुम्मा में 1 करोड़ 92 लाख रुपये से तैयार होने वाले उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास किया. इस दौरान रोहित ठाकुर ने भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा सरकार ने आपदा के विषय पर लोगों को गुमराह किया है और राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के मामले में प्रदेश के लोगों के साथ खिलवाड़ किया है. पढ़ें पूरी खबर..

Education Minister Rohit Thakur Targeted BJP
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बीजेपी पर साधा निशाना

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 5, 2023, 7:13 PM IST

शिमला: हिमाचल केशिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर रविवार को राजधानी शिमला के कोटखाई क्षेत्र पहुंचे. जहां गुम्मा में 1 करोड़ 92 लाख रुपये से निर्मित होने वाली नाबार्ड द्वारा फाइनेंस उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास किया. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार विकट वित्तीय परिस्थितियों के बावजूद आपदा ग्रस्त राज्य में राहत और पुनर्वास कार्यों को पूरा कर रही है. बता दें कि इस पेयजल योजना से गुम्मा और घुंडा पंचायत के लोगों को लाभ मिलेगा. इस पेयजल परियोजना से क्षेत्र में पानी की किल्लत से निजात मिलेगी और ग्रामीण महिलाओं को पानी ढोने से राहत मिलेगी.

दरअसल, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि आपदा प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू बागवान हितैषी हैं और किसानों को अनुदान पर कीटनाशक उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. सेब के समर्थन मूल्य को 12 रुपये प्रति किलो किया गया है, जिससे लघु एवं सीमांत किसानों को फायदा मिल रहा है. वहीं, भाजपा सरकार ने आपदा के विषय पर लोगों को गुमराह किया है और त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के मामले में प्रदेश के लोगों के साथ खिलवाड़ किया है.

शिक्षा मंत्री ने किया अटल बिहारी तकनीकी संस्थान प्रगति नगर का निरीक्षण: बता दें कि शिक्षा मंत्री ने अटल बिहारी तकनीकी संस्थान प्रगति नगर का निरीक्षण किया और बताया कि वर्तमान राज्य सरकार ने इस तकनीकी संस्थान के लिए 12 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करवाई है और आधुनिक एवं वैश्विक प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए नए कोर्स शुरू किए हैं, जिससे युवाओं को सक्षम बनाया जा सके. रोहित ठाकुर ने बताया कि अटल बिहारी तकनीकी संस्थान प्रगति नगर में युवाओं के लिए आईटीआई, बहुतकनीकी और बीटेक के कोर्स उपलब्ध हैं और वर्तमान राज्य सरकार इस संस्थान को सुदृढ़ बनाने के लिए कृतसंकल्प है. रोहित ठाकुर ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार ने राज्य में तकनीकी शिक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए 361 करोड़ का प्रावधान किया है और आईटीआई की शिक्षा से प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा.बता दें कि इसके बाद शिक्षा मंत्री ने खोरवी में शोलवी-दलसार संपर्क मार्ग पर 95 लाख रुपये से निर्मित पुल का लोकार्पण किया और क्षेत्र में सभी संपर्क मार्ग को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें:Himachal News: रोगियों के लिए संजीवनी साबित हो रहा सीएम मेडिकल हेल्प फंड, इलाज के लिए 10 माह में 1.59 करोड़ की रकम जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details