हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री का भाजपा पर तीखा हमला, कहा- सड़कों की बदहाली के लिए जानी जाएगी पूर्व बीजेपी सरकार - Himachal News

Education Minister Rohit Thakur on BJP: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने नावर क्षेत्र में नाल्टीबाऊ-नक्सेल्टी-धारीकुपड़ सड़क का लोकार्पण करने के दौरान भाजपा पर जमकर हमला बोला. शिक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा की पूर्व सरकार को हमेशा सड़कों की बदहाली के लिए याद रखा जाएगा.

Education Minister Rohit Thakur on BJP
Education Minister Rohit Thakur on BJP

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 7:41 AM IST

शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने भाजपा पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि लोगों के बीच में कांग्रेस सरकार को पक्की सड़कों के लिए याद किया जाएगा. वहीं, भाजपा की पूर्व सरकार बदहाल सड़कों के लिए जानी जाएगी. रोहित ठाकुर ने बुधवार को नावर क्षेत्र में नाल्टीबाऊ-नक्सेल्टी-धारीकुपड़ सड़क का लोकार्पण करने के बाद जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बदशाल पुल से खारला सड़क का निर्माण कार्य एक करोड़ से पूर्ण किया गया है. वहीं, पुजारली-कोटि-शराईधार सड़क के निर्माण पर करीब 82 लाख खर्च कर काम को पूरा किया गया है.

ये सड़कें होंगी जल्द पक्की:शिक्षा मंत्री ने कहा कि घनासीधार खदराला सड़क के निर्माण पर करीब 9 करोड़ खर्च होंगे. नावगा पलोथर सड़क के लिए 11 करोड़ की डीपीआर तैयार की जा चुकी है. इसके अलावा तमशाल खारला सड़क का निर्माण कार्य 60 लाख की लागत से 15 जनवरी तक पूरा किया जाएगा. इसके अलावा भी क्षेत्र की अन्य सड़कों को चरणबद्ध तरीके से पक्का किया जाएगा, ताकि क्षेत्र के बागवानों को उसका लाभ मिल सके.

PMGSY के तहत 2600 करोड़ मिले: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रदेश को करीब 2600 करोड़ की शशि प्राप्त हुई है. जिसमें से जुब्बल-नावर-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र को सबसे ज्यादा 190 करोड़ मिले है. उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनाव के बाद क्षेत्र की 66 सड़के पास की गई है, जो अपने आप में एक उपलब्धि है. भारी आपदा से प्रदेश को करीब 12 हजार करोड़ की क्षति हुई है. वहीं, जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में केवल सड़कों को ही 123 करोड़ का नुकसान हुआ है. जिसकी भरपाई के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

'सड़कों को चकाचक करना प्राथमिकता': रोहित ठाकुर ने कहा कि बागवानी बहुल क्षेत्र में सड़कों के हालात सुधारना सरकार की प्राथमिकता है. बागवानों को फफूंद नाशक एवं कीटनाशक पर मिलने वाले उपदान को सरकार ने पुनः बहाल कर दिया है, ताकि बागवानों को राहत प्रदान हो सके. इसके अलावा जिले में एक्स्ट्रा सीए स्टोर का निर्माण भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों को राहत प्रदान करने के लिए आपदा राहत मैन्युअल में ऐतिहासिक संशोधन किया गया, ताकि प्रभावितों को उसका उचित लाभ प्राप्त हो सके. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की और से ठियोग में प्रथम चरण में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त एवं आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त भवन मालिकों को करीब 23 करोड़ रुपए की राशि वितरित की गई.

पंचायत घर खारला का लोकार्पण: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने 33 लाख की लागत से निर्मित पंचायत सामुदायिक केंद्र एवं पंचायत घर खारला का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि पंचायत घर के निर्माण से विकास कार्यों को गति प्रदान होगी. इसके अलावा पंचायत भवन में फर्नीचर के लिए भी करीब 2 लाख 69 हजार की राशि प्रदान की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें:ई-टैक्सी के लिए फिर से बदली एसओपी, अब दसवीं पास आवेदक के लिए दस की बजाय सात साल का ड्राइविंग एक्सपीरियंस जरूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details