हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनुराग ठाकुर का बयान दुर्भाग्यपूर्ण, BJP नेताओं ने आपदा को लेकर बड़ी बातें की, लेकिन दिया कुछ नहीं: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर - शिमला न्यूज

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बयान को लेकर निशाना साधा है. पिछल कल मंगलवार को शिमला में अनुराग ठाकुर ने कहा था कि हिमाचल सरकार बताए कि उसने अपने हिस्से से आपदा प्रभावितों की कितनी मदद की है. पढ़ें पूरी खबर...

Rohit Thakur On Anurag Thakur Statement
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 27, 2023, 7:23 PM IST

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर

शिमला:शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है जिसमें उन्होंने कहा कि था कि हिमाचल सरकार बताए कि उसने अपने हिस्से से आपदा प्रभावितों की कितनी मदद की है और यह कि केंद्र आपदा के पहले दिन से हिमाचल की मदद कर रहा है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि आपदा के समय भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य नेता हिमाचल आए और बड़ी-बड़ी बातें कर गए, लेकिन हिमाचल को कुछ भी नहीं दिया.

उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर का यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से अब तक एनडीआरएफ की अग्रिम राशि के अलावा एसडीआरएफ के अंतर्गत मिली मदद के अलावा कुछ नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से एनडीआरएफ की अग्रिम 200 करोड़ राशि दी गई है. इससे पहले एसडीआएफ का 360 करोड़ रुपए मिला है जो कि हर साल मिलता है. इसके अलावा केंद्र से 189 करोड़ पिछले सालों का बकाया मिला है जिसमें आडिट आब्जेक्शन लगा था. इसके अलावा कुछ भी नहीं मिला.

रोहित ठाकुर ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को लपेटा और कहा कि भाजपा के बड़े नेताओं ने केवल बड़ी-बड़ी बातें की, लेकिन मदद के नाम पर कुछ भी नहीं दिया. रोहित ठाकुर ने कहा कि जेपी नड्डा ने शिमला में हर संभव मदद देने की बात कही, लेकिन कोई बड़ी आर्थिक मदद केंद्र की ओर से नहीं आई. उन्होंने कहा कि प्रदेश को 12,000 करोड़ का नुकसान हुआ है और सरकार ने अपने स्तर पर हर संभव प्रयास किए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में रेस्टोरेशन के काम के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जल्द ही रिलीफ पैकेज भी जारी करेंगे.

ये भी पढ़ें-आपदा में केंद्र ने की हिमाचल की मदद, प्रदेश सरकार बताए उन्होंने अपने हिस्से से कितने लोगों की मदद की- अनुराग ठाकुर

उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर का यह कहना कि हिमाचल सरकार आपदा में क्या कर रही है, इसके बारे में प्रदेश की जनता जानती है. उन्होंने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता पुनर्वास कार्यों की है. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो बजट की घोषणआों को सरकार दूसरी प्राथमिकता देगी और पहली प्राथमिकता आपदा में पुनर्वास कार्यों की है. रोहित ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से केंद्र की मनमोहन सरकार ने केदारनाथ में हुए 9 हजार करोड़ के नुकसान के लिए उदार सहायता दी थी उसी तरह हिमाचल को भी केंद्र की ओर से सहायता मिलनी चाहिए. इसी तरह की मदद भुज त्रासदी में केंद्र की ओर से की गई थी.

'मिड-डे-मील योजना का पैसा नहीं मिला था':एक सवाल के जवाब में रोहित ठाकुर ने कहा कि केंद्र की ओर से मिड-डे-मील योजना का पैसा नहीं मिला था, लेकिन सरकार अपने संसाधनों से इन कर्मचारियों का मानदेय देगी. शिक्षा विभाग में भर्तियों को लेकर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि भर्तियों के लटकने की सबसे बड़ी वजह हमीरपुर चयन बोर्ड है. पूर्व सरकार के दौरान भर्तियों में धांधली हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही इन भर्तियों की प्रक्रिया शुरू कर देगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने शिक्षा विभाग में छह हजार पदों को भरने की मंजूरी दी है, जिनकी भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार ने शिक्षा विभाग में करीब 3500 पद पदोन्नति के माध्यम से भरे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की अनुमति के बाद एनटीटी की भर्तियां भी की जाएंगी.

ये भी पढ़ें-Himachal Pradesh: मिड डे मील पर मंडराए खतरे के बादल, दुकानदारों ने भी उधारी देना किया बंद, 5 महीनों से वेतन का इंतजार कर रही वर्कर

ABOUT THE AUTHOR

...view details