शिमला: हिमाचल में 24 जून तक मौसम विभाग की ओर से मानूसन के दस्तक देने की संभावना जताई है. मानसून को लेकर शिमला जिला प्रशासन अभी से सतर्क हो गया है. वीरवार को विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बचत भवन में मानसून के दौरान तैयारियों का जायजा संबंधित बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान जिला उपायुक्त अमित कश्यप और सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने जिला प्रशासन को मानसून से पहले ही सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए.
मंत्री ने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष जुलाई महीने में अधिक वर्षा होने की संभावना है, जिसके लिए समय रहते तैयारियां करने की आवश्यकता है. उन्होंने सभी विभागों को आपस में समन्वय स्थापित करने का आग्रह किया ताकि स्थिति से बेहतर तरीके से निपटा जा सके. उन्होंने लोक निर्माण विभाग को मशीनरी और श्रमिकों की उपलब्धता के लिए निर्देश दिए ताकि यातायात को सुचारू रूप से चलाया जा सके. साथ ही नगर निगम को शिमला शहर में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के भी आदेश दिए.