शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के मानव संसाधन केन्द्र में शनिवार को राष्ट्रीय संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी वैबनार के जरिए शामिल हुए. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 का सबसे अधिक प्रभाव शिक्षा के क्षेत्र पर हुआ है. शैक्षणिक संस्थान बंद पड़े हैं और ऐसे में छात्रों की पढ़ाई को ऑनलाइन जारी रखा गया है.
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश में सभी बच्चों तक ऑनलाइन पहुंच बना पाना बहुत से कारणों से संभव नहीं है ऐसे में अब जो बच्चें ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं उनके घर-द्वार तक उन्हें स्टडी मैटेरियल उपलब्ध करवाया जाएगा. शिक्षक छात्रों के घर तक इस स्टडी मैटेरियल को पहुंचाने का काम करेंगे.
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 18 हजार स्कूल और कॉलेज चलाए जा रहे हैं. वहीं, 2300 स्कूल निजी संस्था की ओर से चलाए जा रहे है. उन्होंने इस बात को माना कि कोविड 19 से प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था को पटरी में लाया जा सकता है, शिक्षा के क्षेत्र में अगर बच्चों का एक साल खराब हो जाए तो उसकी पूर्ति करना संभव नहीं है.