हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री ने रिज मैदान पर सम्मानित किए कोरोना वॉरियर्स, 38 ट्रैफिक कर्मियों को किया पुरस्कृत - Ridge Maidan

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शनिवार को शिमला के रिज मैदान पर कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया. इस दौरान सुरेश भारद्वाज ने ट्रैफिक पुलिस के कार्यों की जमकर तारीफ की.

Education Minister honored traffic police at Ridge Maidan
फोटो

By

Published : Jul 11, 2020, 10:24 PM IST

शिमला: शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कोविड-19 के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले यातायात पुलिस कर्मचारियों को शनिवार को शिमला के रिज मैदान पर सम्मानित किया. यह कार्यक्रम शिमला के वार्ड नंबर15 के भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित किया गया था. जिसमें शिक्षा मंत्री ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की थी.

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया की कोरोना महामारी आज पुरे विश्व में तबाही मचा रही है. हर आदमी इस बीमारी से डर रहा है, लेकिन यातायात पुलिस कर्मचारियों ने इस महामारी के समय में अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा और इमानदारी के साथ निभाई है. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि 121 करोड़ की आबादी होने के बावजूद भी कोरोना वॉरियर्स की वजह से भारत में मृत्यु दर और संक्रमितों के आंकड़े अन्य देशों के मुकाबले कम है.

वीडियो रिपोर्ट.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि देश और प्रदेश में संक्रमण जांच का कार्य में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसके चलते कोरोना मामलों में भी इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि शिमला नगर के विभिन्न थानों और चौकियों में कार्यरत कर्मचारियों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित करने के लिए भाजपा मंडल की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

बता दें कि इस सम्मान समारोह में 38 ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया, जिनमें 5 महिलाएं भी शामिल हैं. सम्मानित होने वालों में डीएसपी कमल वर्मा, एसआई सरविंद रत्न, एएसआई रमेश, सुमेर चंद, निक्का राम, कृष्ण दत, हेड कांस्टेबल चन्द्र मोहन, प्रेम, जानम देव, चमन, एचएचसी नवीन, नरेश, संजीव कुमार, सुरेन्द्र, एलएचसी कुशल, कांस्टेबल विनोद, अशोक, बृज मोहन, मुनीत, प्रदीप, शुभम, चुन्नी लाल, अश्वनी, गुलाब, गोपाल, जगदीश, पुनीत, मोहित, गोवर्द्धन, रविन्द्र, पंकज, संदीप, विनय, जमुना, सुनीता, पुनम, रेखा, नीलम और कैदार शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:पराला मंडी में घूमता मिला होम क्वारंटाइन किया गया व्यापारी, हरियाणा से लौटा था वापस

ABOUT THE AUTHOR

...view details