शिमला: हिमाचल प्रदेश में नेशनल शिक्षा नीति को लागू करने के लिए कार्य जोरों पर है. लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. अभी तक इस राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने को लेकर क्या कार्य किया गया है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में जहां राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई.
बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रदेश में इस राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए 11 समूहों का गठन किया जाएगा. इन समूहों में शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा. जिससे कि उनकी राय और सुझाव भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शामिल हो सकें और बेहतर तरीके से इस शिक्षा नीति को प्रदेश में लागू किया जा सके.
यहां फैसला लिया गया कि जो अन्य 11 समूह राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लिए बनाए जाएंगे उसमें विभिन्न शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों को शामिल करने के साथ ही विभागीय अधिकारियों, शिक्षाविद, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा. इसके साथ ही समूह की पहली बैठक अक्टूबर माह में आयोजित कर नवंबर माह में सरकार को अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का भी निर्णय लिया गया. वहीं, राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर विभाग की ओर से तैयार की गई योजना की प्रेजेंटेशन को भी बैठक में प्रस्तुत किया गया.