शिमलाः 4 मई को स्कूली छात्रों के साथ ई-पीटीम के जरिए संवाद करने के बाद शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ संवाद करेंगे. इस संवाद में विद्यार्थियों के अलावा शिक्षक और अभिभावक भी मौजूद रहेंगे. कॉलेज में परीक्षाओं को लेकर अभी कोई स्पष्ट निर्देश जारी नहीं किए गए हैं. ऐसे में विद्यार्थियों के मन मस्तिष्क में असमंजस की स्थिति है. शिक्षा मंत्री मंगलवार को विद्यार्थियों के साथ संवाद के जरिए उनके मन में चल रहे असमंजस के बारे में जानेंगे.
शिक्षा मंत्री से सीधा संवाद कर सकेंगे विद्यार्थी
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से कोरोना के बीच कॉलेज में चल रही ऑनलाइन पढ़ाई और परीक्षा के अलावा प्रबंधन को लेकर जानकारी ले सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए भी यह एक अच्छा मौका होगा, जिसमें वह अपनी बात को सीधा शिक्षा मंत्री के सामने रख सकेंगे. प्रदेश के शिक्षा मंत्री से पहले कई बार विद्यार्थियों के साथ सीधे संवाद करने को लेकर जोर देते रहे हैं.
यूजीसी की गाइडलाइन का इंतजार