शिमलाः कोरोना की वजह से शिक्षा का क्षेत्र बहुत बुरी तरह प्रभावित हुआ है. हिमाचल प्रदेश में कोरोना के खतरे के बीच ऑनलाइन कक्षाएं जारी हैं. प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल में हर घर पाठशाला कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है. हिमाचल प्रदेश समग्र शिक्षा अभियान की ओर से 4 जून को ई-पीटीएम का आयोजन कराया जा रहा है. इस ई-पीटीएम में प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर खुद भाग लेंगे.
4 जून को शिक्षा मंत्री बैठक में होंगे शामिल
हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आज ई-पीटीएम की जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना के बीच वर्चुअली संवाद किया जा रहा है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना काल के बीच प्रदेश सरकार लगातार यह कोशिश कर रही है कि विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के साथ शिक्षकों का संवाद होता रहे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि 4 जून को होने वाली बैठक में वह ई-पीटीएम में खुद शामिल रहेंगे. इसके बाद 5 जून से 8 जून तक शिक्षक अभिभावकों और विद्यार्थियों से बात करेंगे. 9 जून को होने वाली ई-पीटीएम में शिक्षा मंत्री के सामने सारे सुझाव रखे जाएंगे.