हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

4 जून को होगी ई-पीटीएम, सुझावों से तय होगी भविष्य की रणनीति - Shimla latest news

हिमाचल प्रदेश समग्र शिक्षा अभियान की ओर से 4 जून को ई-पीटीएम का आयोजन कराया जा रहा है. इस ई-पीटीएम में प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर खुद भाग लेंगे. हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आज ई-पीटीएम की जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना के बीच वर्चुअली संवाद किया जा रहा है. इसके बाद 5 जून से 8 जून तक शिक्षक अभिभावकों और विद्यार्थियों से बात करेंगे. 9 जून को होने वाली ई-पीटीएम में शिक्षा मंत्री के सामने सारे सुझाव रखे जाएंगे.

Education Minister Govind Singh Thakur
Education Minister Govind Singh Thakur

By

Published : Jun 3, 2021, 7:35 PM IST

शिमलाः कोरोना की वजह से शिक्षा का क्षेत्र बहुत बुरी तरह प्रभावित हुआ है. हिमाचल प्रदेश में कोरोना के खतरे के बीच ऑनलाइन कक्षाएं जारी हैं. प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल में हर घर पाठशाला कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है. हिमाचल प्रदेश समग्र शिक्षा अभियान की ओर से 4 जून को ई-पीटीएम का आयोजन कराया जा रहा है. इस ई-पीटीएम में प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर खुद भाग लेंगे.

4 जून को शिक्षा मंत्री बैठक में होंगे शामिल

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आज ई-पीटीएम की जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना के बीच वर्चुअली संवाद किया जा रहा है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना काल के बीच प्रदेश सरकार लगातार यह कोशिश कर रही है कि विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के साथ शिक्षकों का संवाद होता रहे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि 4 जून को होने वाली बैठक में वह ई-पीटीएम में खुद शामिल रहेंगे. इसके बाद 5 जून से 8 जून तक शिक्षक अभिभावकों और विद्यार्थियों से बात करेंगे. 9 जून को होने वाली ई-पीटीएम में शिक्षा मंत्री के सामने सारे सुझाव रखे जाएंगे.

वीडियो.

ई-पीटीएम में मिलने वाले सुझावों से तय होगी रणनीति

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों से ई-पीपीटीएम में जुड़ने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ई-पीटीएम में होने वाली बातचीत और सुझावों से ही भविष्य की रणनीति तय की जाएगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रही ऑनलाइन क्लास और भविष्य में ऑफलाइन क्लास शुरू करने को लेकर अभिभावकों से सुझाव लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-अब ताउम्र होगी TET सर्टिफिकेट की मान्यता, हिमाचल में कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details