शिमला:कोरोना काल के चलते देश के साथ-साथ प्रदेश में भी छात्र ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं. इससे पहले दूरदर्शन, रेडियो और व्हाट्सएप के माध्यम से छात्र कर रहे थे. इसी कड़ी में हिमाचल शिक्षा विभाग ने जियो टीवी से पढ़ाई करवाने का फैसला लिया. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने जियो टीवी से भी पढ़ाई की योजना का आज प्रदेश में शुभारंभ किया.
इससे अब छात्रों को कभी भी कहीं भी पढ़ाई करने का मौका मिल पाएगा. पहले चरण में पढ़ाई के लिए तीन चैनल शुरू किए गए हैं, जिनमें जियो प्राइमरी, जियो और जियो वोकेशनल हैं. इससे पहली से 12वीं कक्षा के छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई में इस माध्यम से मदद मिलेगी.
आपको बता दें कि जियो टीवी पांच चैनलों के माध्यम से पढ़ाई करवाएगा. पहले चरण में तीन चैनल शुरू किए जा रहे हैं. पहला चैनल प्री प्राइमरी से 8वीं कक्षा तक के लिए हैं. दूसरा नौवीं से बारहवीं और तीसरा चैनल वोकेशनल कक्षाओं के छात्रों के लिए तैयार किया गया है. चौथे चैनल पर डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन के छात्रों की पढ़ाई करवाई जाएगी. पांचवां चैनल पढ़ाई से हटकर होगा. इस चैनल पर विभाग जागरूकता कार्यक्रम चलाएगा.
हिमाचल शिक्षा विभाग ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत रिलायंस जियो के साथ एमओयू किया है. इसमें जियो टीवी और जिया सावन के जरिए छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर पाएंगे. जियो टीवी में ऑनलाइन पढ़ाई का अलग से सेगमेंट बनेगा, जिसमें शिक्षा विभाग की ओर से दिए गए पाठ्यक्रम का प्रसारण होगा. छात्र जब चाहें इसका रिपीट टेलिकास्ट देख सकते हैं. यह पाठ्यक्रम 7 दिनों तक जियो टीवी के ही कोष में रहेगा.
पढ़ें:मंत्री वीरेंद्र कंवर ने की राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कारों के लिए आवेदन करने की अपील