शिमला:हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र में कंगना रानौत के ऑफिस तोड़ने का मामला भी गूंजा. जिसके बाद सत्ता और विपक्ष दोनों ओर से प्रतिक्रियाएं सामने आए हैं. शिक्षा मंत्री गोंविद ठाकुर ने भी इस मामले में अपनी राय रखी.
गोंविद ठाकुर ने कहा कि कंगना रनौत ने संविधान के दायरे में रह कर नपे तुले शब्दों में हर बात को रखा है. वहीं, मैं केंद्र सरकार और सीएम जयराम ठाकुर का धन्यवाद करता हूं. सीएम जयराम ने कहा है कि वह कंगना और उनके परिवार को हर प्रकार से सुरक्षित रखना चाहते हैं.
वहीं, महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार को इस मामले में सयम के साथ काम करना चाहिए, क्योंकि कंगना ने जो भी कहा कहा है, उसमें कुछ गलत नहीं है.
साथ ही गोविंद ठाकुर ने बताया कि उनकी कंगना के पिता अमरदीप रनौत से भी बात हुई है. कंगना के पिता ने कहा कि वह सुरक्षित हैं और कंगना के ऑफिस को तोड़ने के मामले में बाम्बे हाई कोर्ट ने स्टे आर्डर जारी किया है. अब इस लड़ाई को कानूनी तौर से लड़ा जाएगा.
कंगना और उनकी बहन रंगोली की मुंबई में सुरक्षा को लेकर गोविंद ठाकुर ने कहा कि हम उनकी सुरक्षा के लिए चिंतित हैं, जिसके चलते हुए सुरक्षा की पूरी व्यव्स्था केंद्र सरकार के माध्यम से की हुई है.
बता दें कि हिमाचल से कंगना रनौत के लिए लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, सीएम जयराम, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी राय दी है.
पढ़ें:उद्धव ठाकरे आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा- कंगना रनौत