हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल कॉलेजों में NCC होगा ऐच्छिक विषय, शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों से की बैठक - शिक्षा सचिव राजीव शर्मा

हिमाचल प्रदेश के सभी कॉलेज में जल्द ही एनसीसी की पढ़ाई ऐच्छिक विषय के तौर पर शुरू होगी. इससे प्रदेश के हजारों विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा. इस संबंध में शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने एनसीसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राजीव ठाकुर, शिक्षा सचिव राजीव शर्मा और शिक्षा निदेशक अमरजीत कुमार के साथ चर्चा की.

ncc subject
फोटो.

By

Published : Jun 4, 2021, 4:19 PM IST

शिमलाःएनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) के कैडेट के लिए अच्छी खबर है. जो सशस्त्र बलों में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं. उनके लिए एनसीसी कोर्स को एक सामान्य ऐच्छिक विषय के रूप में शामिल करने की कोशिश की जा रही है.

हिमाचल प्रदेश के सभी कॉलेज में जल्द ही एनसीसी की पढ़ाई ऐच्छिक विषय के तौर पर शुरू होगी. इससे प्रदेश के हजारों विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा. इस संबंध में शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने एनसीसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राजीव ठाकुर, शिक्षा सचिव राजीव शर्मा और शिक्षा निदेशक अमरजीत कुमार के साथ चर्चा की.

ऐच्छिक विषय के तौर पर शुरू होगी एनसीसी की पढ़ाई

भारत सरकार की ओर से देश के सभी महाविद्यालयों में एनसीसी को ऐच्छिक विषय के रूप में शुरू करने का निर्णय लिया गया है. हिमाचल प्रदेश जल्द एनसीसी को महाविद्यालयों में ऐच्छिक रूप में शुरू कर सकता है. हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के सभी हितधारकों के साथ विचार-विमर्श कर जल्दी हिमाचल प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में एनसीसी की पढ़ाई ऐच्छिक विषय के तौर पर शुरू कर दी जाएगी. इससे प्रदेश के युवाओं में राष्ट्रीयता और अनुशासन की भावना का निर्माण होगा. एनसीसी को ऐच्छिक विषय के तौर पर शुरू करने से प्रदेश भर के हजारों विद्यार्थी लाभान्वित होंगे.

ये भी पढ़ें:HPPSC ऑनलाइन करेगा डॉक्यूमेंट्र वेरिफिकेशन, प्रवक्ता न्यू की भर्ती से नियम होगा लागू

ABOUT THE AUTHOR

...view details