शिमला: कोरोना महामारी की वजह से हिमाचल प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान (Educational Institutions) लंबे समय से बंद हैं. लॉकडाउन के बीच प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में हर घर पाठशाला कार्यक्रम के तहत पढ़ाई हो रही है. 15 जुलाई को हिमाचल प्रदेश सरकार ने डिजिटल साथी अभियान (Digital Saathi Campaign) की शुरुआत की. इस अभियान में स्मार्टफोन की कमी की वजह से पढ़ाई में परेशानी का सामना कर रहे छात्रों के लिए स्मार्टफोन (Smartphone) देने की मुहिम शुरू की गई है.
इसी कड़ी में शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) ने डिजिटल साथी अभियान को बढ़ावा देने के लिए 25 नए स्मार्टफोन डोनेट किए. प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सभी लोगों से अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की भी अपील की है.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सभी सरकारी स्कूलों में हर घर पाठशाला कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को पढ़ाने का काम किया जा रहा है. प्रदेश भर के स्कूलों में इस कार्यक्रम के सकारात्मक नतीजे देखने को मिले हैं, लेकिन बावजूद इसके जिस विद्यार्थी को फोन की वजह से पढ़ाई में परेशानी आ रही है, उनके लिए इस अभियान को डिजिटल साथी अभियान को शुरू किया गया है.