शिमला: ईटीवी भारत से खास बातचीत में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल देश भर में साक्षरता दर पर दूसरे नंबर पर है. केरल के बाद हिमाचल का साक्षरता दर दूसरे नंबर पर आता है, लेकिन अगर एक बार फिर सर्वे करवाया जाए तो हिमाचल देशभर में साक्षरता दर में पहले नंबर पर होगा.
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने की दिशा में काम किया है, जिसके तहत स्कूलों में घटती इनरोलमेंट को बढ़ाने के लिए प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू की गई हैं. इसके साथ ही स्कूलों में कंप्यूटर लैब के साथ सभी शिक्षकों को शिक्षा मिल सकें, इसके लिए वर्चुअल क्लासरूम की शुरुआत की गई है.
शिक्षा मंत्री ने कहा वर्चुअल क्लासरूम उन स्कूलों के छात्रों को पढ़ाने में मददगार साबित हो रहे है, जहां शिक्षकों की कमी है. इसके साथ ही नवोदय की तर्ज पर अटल आवासीय स्कूल हर विधानसभा क्षेत्र में खोले जा रहे हैं, इन स्कूलों के लिए जमीन चिन्हित की जा रही है. वहीं, घर गांव तक बच्चें शिक्षा ले सकें. इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्कूल और कॉलेज खोले गए हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में पहली कक्षा से ही इंग्लिश पढ़ाई जा रही है और अब संस्कृत भाषा को दूसरी कक्षा से पढ़ाना स्कूलों में अनिवार्य किया जा रहा है. इसी तरह कई अन्य योजनाएं शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर प्रदेश में शुरू की गई है, जिससे प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर भी ऊपर उठा है.