प्रदेश के 1472 प्राइवेट स्कूलों में से 53 ने दिया विभाग को फीस का ब्योरा, अन्य पर होगा अब स्ट्रिक्ट एक्शन - शिक्षा विभाग की कार्रवाई
शिक्षा विभाग के निर्देशों के तहत प्रदेश के 1472 निजी स्कूलों में से कुल 53 निजी स्कूलों ने ही अपनी फीस का रिकॉर्ड शिक्षा निदेशालय को भेजा है. अन्य 1419 स्कूल जिन्होंने ये ब्योरा विभाग को भेजा है उन्हें अब तीन दिन का और समय दिया गया है.
शिमला: शिक्षा विभाग के निर्देशों के तहत प्रदेश के 1472 निजी स्कूलों में से कुल 53 निजी स्कूलों ने ही अपनी फीस का रिकॉर्ड शिक्षा निदेशालय को भेजा है. अन्य 1419 स्कूल जिन्होंने ये ब्योरा विभाग को भेजा है उन्हें अब तीन दिन का और समय दिया गया है. शिक्षा निदेशक ने साथ ही ये भी स्पष्ट कर दिया है कि अगर इन तीन दिनों के भीतर भी स्कूल यह ब्योरा निदेशालय को नहीं देते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई विभाग करेगा. साथ ही जिन स्कूलों से जानकारी आई है. उनका रिकॉर्ड एनालाइज किया जाएगा और अगर कोई स्कूल छात्रों से मनमानी फीस वसूल रहा हो तो उन पर भी कड़ी कार्रवाई विभाग की ओर से की जाएगी.
बता दें कि शिक्षा विभाग निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर सजग हो गया है और अब ये विभाग ने तय कर लिया है कि इन स्कूलों की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी और इन पर कड़ी कार्रवाई होगी. निजी स्कूलों की मनमानी से अभिभावक परेशान है ओर शिकायतें भी विभाग के पास आ रही हैं. ऐसे में शिक्षा विभाग निजी स्कूलों से पूरा ब्योरा तलब कर रहा है.