हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर शिक्षा विभाग हुआ सतर्क, स्कूली बच्चों को किया गया जागरूक - हिमाचल न्यूज

शीतकालीन अवकाश के बाद खुले स्कूलों में छात्रों को कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रार्थना सभाओं में जागरूक किया जा रहा है. बुधवार को छुट्टियों के बाद खुले स्कूलों में छात्रों को वायरस के बारे में जानकारी और इससे बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई.

हिमाचल शिक्षा विभाग
himachal education department

By

Published : Feb 12, 2020, 8:12 PM IST

शिमला: प्रदेश में शीतकालीन अवकाश के बाद खुले स्कूलों में छात्रों को कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रार्थना सभाओं में जागरूक किया जा रहा है. बुधवार को छुट्टियों के बाद खुले स्कूलों में छात्रों को वायरस के बारे में जानकारी और इससे बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई.

शिक्षा विभाग के निर्देशों के तहत स्कूली छात्रों ये जानकारी दी जा रही है. वहीं, शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए हैं कि छुट्टियों में जो भी शिक्षक या कर्मचारी विदेशों में घूमने गए हैं उन्हें अपना हेल्थ चेकअप करवाना होगा.ये शिक्षक तभी स्कूलों में अपनी जॉइंनिंग दे पाएंगे जब अपना हेल्थ चेकअप करवाने के बाद मेडिकल सर्टिफिकेट कंट्रोलिंग ऑफिसर को देंगे. शिक्षा विभाग की ओर से कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह से एतिहायत बरता जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि चीन के वुहान शहर में फैले कोरोना वायरस की दहशत को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश सरकार पूरी तरह से सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. हिमाचल स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. वहीं, विदेशों से आने वाले भारतीयों को भी निगरानी में रखकर उनकी स्वास्थ्य जांच की जा रही है.

शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं कि जो भी शिक्षक छुट्टियों में विदेश घूमने गए हैं उनका डाटा एकत्र कर उनकी जानकारी शिक्षा विभाग को भेजी जाए. सभी जिला उप निदेशकों को 15 दिनों के अंदर ये रिपोर्ट जमा करवानी होगी. शिमला पोर्टमोर स्कूल के प्रिंसीपल नरेंद्र सूद ने कहा कि शिक्षा विभाग के निर्देशों का पालन किया जा रहा है और आज स्कूल खुलने के पहले ही दिन छात्राओं को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details