हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोमवार को परीक्षा संवाद कार्यक्रम की शिक्षा विभाग करेगा समीक्षा - pariksha samvad karyakram CM jairam

हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा का कहना है कि 15 अप्रैल तक स्कूल बंद है और बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू होने वाली है. ऐसे में परीक्षा संवाद कार्यक्रम में बदलाव हो सकते हैं. परीक्षा संवाद कार्यक्रम को लेकर सोमवार को अपडेट लिया जाएगा.

हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग
हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग

By

Published : Apr 4, 2021, 9:19 PM IST

शिमला: परीक्षा संवाद कार्यक्रम को लेकर शिक्षा विभाग सोमवार को समीक्षा करेगा. दरअसल 15 अप्रैल तक स्कूल बंद हैं और बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू होने वाली हैं. बोर्ड परीक्षा का डर दूर भगाने के लिए परीक्षा संवाद कार्यक्रम अप्रैल के दूसरे सप्ताह में होना प्रस्तावित है. जिसमें मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के साथ ऑनलाइन संवाद करेंगे. परीक्षा संवाद के लिए शिक्षा विभाग ने जिला उप शिक्षा निदेशकों को अपने जिला से दो छात्रों का चयन करने के निर्देश जारी किया है.

परीक्षा संवाद कार्यक्रम में बदलाव की संभावना

हालांकि विभाग ने ये सूची शिक्षा निदेशालय को पांच अप्रैल तक भेजने के निर्देश दिए थे, लेकिन छुट्टियों के चलते संभावित है कि ये सूची पांच अप्रैल के बाद दी जाएगी. कोरोना के चलते 15 अप्रैल तक स्कूल बंद हैं, ऐसे में ये भी संभावना है कि परीक्षा संवाद कार्यक्रम को लेकर बदलाव हो सकते हैं.

हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा का कहना है कि 15 अप्रैल तक स्कूल बंद है और बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू होने वाली है. ऐसे में इसमें बदलाव हो सकते हैं. उन्होंने ये भी बताया है कि परीक्षा संवाद कार्यक्रम को लेकर सोमवार को अपडेट लिया जाएगा.

54 स्कूलों के 108 छात्रों का चयन करने के निर्देश

प्रदेश के 54 स्कूलों के 108 छात्रों का चयन करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके तहत प्रत्येक जिला से चयनित दो-दो छात्र मुख्यमंत्री से विडियो कॉन्फरेंसिंग के माध्यम से बात कर सकेंगे.

शिक्षा विभाग ने जिला उप शिक्षा निदेशकों को छात्रों की फाइनल सूची भेजने के निर्देश दिए थे. इसके तहत बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, किन्नौर, कुल्लु, लाहौल स्पिति, सिरमौर, सोलन और ऊना के 4-4 स्कूलों में से प्रति स्कूल 8 छात्रों और शिमला, मंडी, कांगडा के 6-6 स्कूलों में से प्रति स्कूल 12 छात्रों का चयन कर सूची भेजी जानी है.

ये भी पढ़ें-टैक्स कलेक्शन में प्रदेश भर में जिला सिरमौर अव्वल, आबकारी एवं कराधान विभाग ने तय किए थे 7 पैरामीटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details