शिमला: परीक्षा संवाद कार्यक्रम को लेकर शिक्षा विभाग सोमवार को समीक्षा करेगा. दरअसल 15 अप्रैल तक स्कूल बंद हैं और बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू होने वाली हैं. बोर्ड परीक्षा का डर दूर भगाने के लिए परीक्षा संवाद कार्यक्रम अप्रैल के दूसरे सप्ताह में होना प्रस्तावित है. जिसमें मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के साथ ऑनलाइन संवाद करेंगे. परीक्षा संवाद के लिए शिक्षा विभाग ने जिला उप शिक्षा निदेशकों को अपने जिला से दो छात्रों का चयन करने के निर्देश जारी किया है.
परीक्षा संवाद कार्यक्रम में बदलाव की संभावना
हालांकि विभाग ने ये सूची शिक्षा निदेशालय को पांच अप्रैल तक भेजने के निर्देश दिए थे, लेकिन छुट्टियों के चलते संभावित है कि ये सूची पांच अप्रैल के बाद दी जाएगी. कोरोना के चलते 15 अप्रैल तक स्कूल बंद हैं, ऐसे में ये भी संभावना है कि परीक्षा संवाद कार्यक्रम को लेकर बदलाव हो सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा का कहना है कि 15 अप्रैल तक स्कूल बंद है और बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू होने वाली है. ऐसे में इसमें बदलाव हो सकते हैं. उन्होंने ये भी बताया है कि परीक्षा संवाद कार्यक्रम को लेकर सोमवार को अपडेट लिया जाएगा.