हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग पर 5वीं और 8वीं के बोर्ड एग्जाम का जिम्मा, स्कूल शिक्षा बोर्ड तैयार करेगा प्रश्न पत्र

स्कूलों में इस साल पांचवीं और आठवीं क्लास की बोर्ड की परीक्षाओं को करवाने की जिम्मेवारी शिक्षा विभाग की होगी. प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड केवल इन परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र तैयार करेगा.

फाइल फोटो

By

Published : Nov 15, 2019, 7:37 PM IST

शिमला: प्रदेश के स्कूलों में इस साल पांचवीं और आठवीं क्लास की बोर्ड की परीक्षाओं को करवाने की जिम्मेवारी शिक्षा विभाग की होगी. प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड केवल इन परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र तैयार करेगा. स्कूल शिक्षा बोर्ड का काम मात्र प्रश्न पत्र तैयार करने का रह गया है.

वीडियो.

एग्जाम को लेकर स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.सुरेश सोनी ने कहा कि पांचवीं और आठवीं क्लास के प्रश्न पत्र तैयार कर सभी डाइट सेंटरों और जिला उपनिदेशकों को पहुंचाए जाएंगे. परीक्षाओं का आयोजन सेंट्रलाइज्ड तरीके से शिक्षा विभाग ही करवाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बोर्ड की ओर से नौवीं और ग्यारहवीं क्लास की शीतकालीन स्कूलों की परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र समय रहते ही परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाए जाएंगे.

बता दे की दिसंबर माह में प्रदेश के शीतकालीन स्कूलों में पांचवीं और आठवीं की बोर्ड की परीक्षाएं होनी हैं, जिसके लिए सारी तैयारी बोर्ड की ओर से पूरी कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details