शिमला: इस साल प्रदेश के शीतकालीन स्कूलों में छात्रों को समय पर किताबें पहुंचा दी जाएंगी. इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. स्कूलों में प्रारंभिक शिक्षा विभाग कक्षाएं शुरू होने से पहले स्कूलों में किताबें पहुंचाएगा. किताबों का वितरण भी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दिया है.
बता दें कि पहली से पांचवी कक्षा तक की किताबों को स्कूल में पहचाने की ड्यूटी ब्लॉक एलीमेंट्री एजुकेशन ऑफिसर को दी गई है, जबकि छठ से दसवीं तक के किताबों की जिम्मेदारी ब्लॉक प्रोजेक्ट ऑफिसर को सौंपी है. यह किताबें शीतकालीन स्कूलों में विभाग की ओर से भिजवाई जा रही हैं.
शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए भेजी जा रही हैं किताबें
शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए किताबें भिजवाई जा रही हैं. विभाग की ओर से छात्रों को निशुल्क किताबें उपलब्ध करवाई जाती हैं. इस बार इस प्रक्रिया को पहले ही पूरा किया जा रहा है, जिससे कि स्कूलों में कक्षाएं शुरू होते ही छात्रों को किताबें वितरित कर दी जाएं. प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों को प्राप्त की गई किताबों का ब्यौरा देने के निर्देश भी जारी किए हैं.