शिमला: प्रदेश के स्कूलों में सेवाएं दे रहे एसएमसी शिक्षकों को वेतन ना देने वाले प्रिंसिपलों के खिलाफ शिक्षा विभाग कार्रवाई करेगा. जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग ने जिन प्रिंसिपलों ने एसएमसी शिक्षकों को वेतन जारी नहीं किया उनसे जवाब तलब किया. वेतन जारी ना करने के पीछे की वजह उन प्रिंसिपलों से शिक्षा विभाग की तरफ से पूछी गई है. शिक्षा विभाग के पास लगातार इस तरह की शिकायतें आ रही थी, जिसमें एसएमसी शिक्षकों को वेतन नहीं दिया गया है.
शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान
लगातार आ रही शिकायतों के बाद प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से संज्ञान लिया गया है और अब वेतन ना देने वाले प्रिंसिपलों से जवाब तलब किया गया है. प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उप निदेशकों को पत्र जारी कर जून 2020 और जनवरी 2021 का वेतन एसएमसी शिक्षकों को जारी न करने वाले प्रिंसिपलों से जानकारी मांगी है. इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि शिक्षकों का वेतन किसी भी हाल में नहीं रोका जाएगा.