हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एसएमसी शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने के मामले में शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान - Himachal Education Department

लगातार आ रही शिकायतों के बाद प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से संज्ञान लिया गया है और अब वेतन ना देने वाले प्रिंसिपलों से जवाब तलब किया गया है. प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उप निदेशकों को पत्र जारी कर जून 2020 और जनवरी 2021 का वेतन एसएमसी शिक्षकों को जारी न करने वाले प्रिंसिपलों से जानकारी मांगी है.

Education department
एसएमसी शिक्षक

By

Published : Mar 4, 2021, 10:26 AM IST

शिमला: प्रदेश के स्कूलों में सेवाएं दे रहे एसएमसी शिक्षकों को वेतन ना देने वाले प्रिंसिपलों के खिलाफ शिक्षा विभाग कार्रवाई करेगा. जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग ने जिन प्रिंसिपलों ने एसएमसी शिक्षकों को वेतन जारी नहीं किया उनसे जवाब तलब किया. वेतन जारी ना करने के पीछे की वजह उन प्रिंसिपलों से शिक्षा विभाग की तरफ से पूछी गई है. शिक्षा विभाग के पास लगातार इस तरह की शिकायतें आ रही थी, जिसमें एसएमसी शिक्षकों को वेतन नहीं दिया गया है.

शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान

लगातार आ रही शिकायतों के बाद प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से संज्ञान लिया गया है और अब वेतन ना देने वाले प्रिंसिपलों से जवाब तलब किया गया है. प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उप निदेशकों को पत्र जारी कर जून 2020 और जनवरी 2021 का वेतन एसएमसी शिक्षकों को जारी न करने वाले प्रिंसिपलों से जानकारी मांगी है. इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि शिक्षकों का वेतन किसी भी हाल में नहीं रोका जाएगा.

शिक्षा विभाग ने प्रिंसिपलों से मांगा जवाब

प्रदेश के स्कूलों में दूरदराज के क्षेत्रों में जहां नियमित शिक्षक नहीं है, वहां एसएमसी शिक्षक ही छात्रों की शिक्षा की बागडोर को संभाले हुए हैं. राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भी इन शिक्षकों को सेवा विस्तार दिया गया है, लेकिन कई जिलों में कोरोनाकाल में इन शिक्षकों को वेतन ही नहीं दिया गया है. वेतन ना मिलने के मामले की शिकायतें शिक्षकों की ओर से प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में की गई थी, जिसके बाद अब विभाग की ओर से इन शिक्षकों को वेतन जारी ना करने वाले प्रिंसिपल से जवाब मांगा गया है.

ये भी पढ़ें: युवाओं के लिए सुनहरा मौका: ऊना में 17 मार्च से 6 अप्रैल तक सेना भर्ती रैली का होगा आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details