शिमला: प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से दो और एमओयू साइन कर लिए गए हैं. इस बार जो एमओयू शिक्षा विभाग ने हस्ताक्षरित किए हैं उसमें एक एमओयू कांगड़ा के केसीएस एजुकेशन सोसायटी और दूसरा एमओयू हमीरपुर की हिम अकादमी के साथ किया गया है. यह एमओयू मंगलवार को ही शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज की उपस्थिति में हस्ताक्षरित किए गए हैं. इन एमओयू के तहत अब कांगड़ा और हमीरपुर जिलों में स्कूल स्थापित किए जाएंगे. इसी वर्ष नवंबर माह में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के तहत यह दो एमओयू शिक्षा विभाग की ओर से साइन किए गए है.
एमओयू हस्ताक्षरित करने के अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में राज्य में नए शैक्षणिक संस्थान खोले जाएंगे और पुराने संस्थानों को स्तर उन्नत किया जाएगा. इसी को देखते हुए यह एमओयू साइन किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि केसीएस एजुकेशन सोसायटी कांगड़ा जिला के लदरौर में 15 करोड़ का निवेश कर स्कूल की स्थापना करेगी, जबकि हिम अकादमी हमीरपुर 50 करोड़ का निवेश कर स्कूल की स्थापना करेगी. उन्होंने बताया कि अभी तक राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में लगभग 500 करोड़ रुपए के कुल निवेश के 8 समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए जा चुके हैं.