शिमला: यूजी परीक्षाओं को लेकर यूजीसी की ओर से रिवाइज्ड गाइडलाइंस जारी कर दी गई है. गाइडलाइंस के बाद शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं के साथ कॉलेज में प्रवेश को लेकर भी प्रस्ताव तैयार किया है, जिसमें 15 जुलाई से प्रदेश के कॉलेजों में ऑनलाइन ही दाखिलों की प्रक्रिया को शुरू करने का सुझाव शामिल है.
अब इस तैयार प्रस्ताव को सरकार की अंतिम मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. इसके साथ ही यूजीसी की गाइडलाइंस के आधार पर यूजी के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं सितंबर तक करवाने के निर्देशों पर भी शिक्षा विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है.
यूजीसी की ओर से जो नई गाइडलाइंस जारी की गई है उसमें यूजी के अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाओं को करवाना अनिवार्य किया गया है. इन परीक्षाओं को सितंबर तक करवाने की बात भी यूजीसी ने की है. वहीं, पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों को प्रमोट करने की बात गाइडलाइंस में कही गई है.