शिमला:प्रदेश के स्कूलों में छात्रों की वार्षिक परीक्षाओं की तैयारियां चल रही हैं. शिक्षक स्कूलों में छात्रों का रिवीजन करवा रहे हैं, लेकिन इस बीच कई शिक्षकों के तबादले होने से छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
यही वजह है कि अब स्कूलों में शिक्षकों के तबादलों पर रोक लगाने की तैयारी विभाग की ओर से की जा रही है. यह रोक मार्च माह से अप्रैल माह तक रहेगी, जिसे लेकर प्रस्ताव विभाग की ओर से तैयार कर लिया गया है. तैयार प्रस्ताव को सरकार की मंजूरी के लिए विभाग की ओर से भेजा गया है. सरकार से मंजूरी मिलती है तो विभाग की ओर से 15 अप्रैल तक शिक्षकों के तबादलों पर रोक लगा दी जाएगी.
छात्रों की फाइनल परीक्षाएं होनी हैं
प्रदेश के स्कूलों में मार्च माह में दसवीं ओर बाहरवीं कक्षा की प्री बोर्ड परीक्षाएं होगी. इसके बाद छात्रों की फाइनल परीक्षाएं होनी हैं. छात्र परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें इसके लिए स्कूलों में शिक्षक छात्रों का रीविजन करवा रहे है और जिन विषयों में छात्र कमजोर हैं उन पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है.