हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग ने उप शिक्षा निदेशकों को रोजाना बोर्ड परीक्षा की पूरी रिपोर्ट भेजने के दिए निर्देश - Shimla latest news

प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत शर्मा ने बीते दिनों सभी जिलों के उप शिक्षा निदेशकों को निर्देश दिए थे कि वह स्कूलों का औचक निरीक्षण करें. शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के उप शिक्षा निदेशकों को रोजाना बोर्ड परीक्षा की पूरी रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं.

Education department directed to send exam report to deputy education directors
फोटो

By

Published : Apr 13, 2021, 10:26 PM IST

शिमलाःशिक्षा विभाग ने सभी जिलों के उप शिक्षा निदेशकों को रोजाना बोर्ड परीक्षा की पूरी रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं. दसवीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गई है. कोविड के नियमों के तहत सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं करवाई जा रही हैं. दसवीं की परीक्षा सुबह के सत्र में और 12वीं की परीक्षा शाम के सत्र में आयोजित की गई हैं.

उप शिक्षा निदेशक समय समय पर करे स्कूलों का औचक निरीक्षण

प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत शर्मा ने बीते दिनों सभी जिलों के उप शिक्षा निदेशकों को निर्देश दिए थे कि वह स्कूलों का औचक निरीक्षण करें. शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के उप शिक्षा निदेशकों को रोजाना परीक्षा की पूरी रिपोर्ट भेजने को कहा है. इसमें स्कूल प्रधानाचार्यों व उप शिक्षा निदेशकों को कोरोना पॉजीटिव छात्र या शिक्षक होते हैं तो इसकी जानकारी देनी होगी.

बता दें कि बोर्ड की परीक्षा से पहले करीब 63 छात्र कोरोना पॉजीटिव आए हैं. इन छात्रों को बाद में बोर्ड की परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा. वहीं, यदि परीक्षा के दौरान भी ऐसा कोई मामला आता है तो इसकी जानकारी प्रधानचार्यों और उप शिक्षा निदेशकों को विभाग को देनी होगी.

ये भी पढ़ेंः-हिमाचल में कोरोना का कहर: सरकाघाट में 2 संक्रमितों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details