हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लाखों छात्रों का स्मार्ट वर्दी का इंतजार खत्म, स्कूलों को वर्दी आबंटित करने के निर्देश जारी - etv bharat

सरकारी स्कूल्स में स्मार्ट वर्दी का वादा बहुत जल्द पूरा होने वाला है. लंबे इंतजार के बाद करीब साढ़े आठ लाख छात्रों को वर्दी बांटी जाएगी. शिक्षा विभाग के कलेक्शन सेंटर्स पर भेजी गई वर्दी के सैम्पल्स को दिल्ली की श्री राम लैब से अप्रूवल मिल चुका है. स्कूली वर्दी का कपड़ा अप्रूव होने पर शिक्षा विभाग की ओर से भी स्कूल्स में छात्रों को वर्दी आबंटित करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jun 20, 2019, 1:28 AM IST

शिमला: डेढ़ साल से वर्दी का इंतजार कर रहे करीब साढ़े आठ लाख छात्रों को अब जल्द ही स्मार्ट वर्दी मिल पाएगी. शिक्षा विभाग के कलेक्शन सेंटर्स पर भेजी गई वर्दी के सैम्पल्स को दिल्ली की श्री राम लैब से अप्रूवल मिल चुका है और लैब की रिपोर्ट शिक्षा विभाग के पास आ गई है. स्कूली वर्दी का कपड़ा अप्रूव होने पर शिक्षा विभाग की ओर से भी स्कूल्स में छात्रों को वर्दी आबंटित करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से वर्दी आबंटन को लेकर अधिसूचना जारी की गई है.

प्रारंभिक शिक्षा निदेशक रोहित जम्वाल ने अधिसूचना जारी कर वर्दी के सैंपल अप्रूव होने की जानकारी के साथ ही वर्दी आबंटित करने के निर्देश जारी किए हैं. शिक्षा विभाग की ओर से प्रारंभिक और उच्च शिक्षा के उप निदेशकों सहित ब्लॉक एलिमेंट्री एजुकेशन ऑफिसर्स के साथ ही स्कूल वर्दी के प्रिंसिपल कम एडिटिंग ऑफिसर्स को यह निर्देश जारी किए हैं कि वो स्कूलों में पहली से बाहरवीं तक के छात्रों को वर्दी आबंटित करना शुरू कर दें. इसके साथ ही निर्देशों पर कार्रवाई की एक्शन टेकन रिपोर्ट भी विभाग को जल्द जारी करे.

ये भी पढ़ें: सड़क व परिवहन मंत्रायल से हाईकोर्ट ने पूछा- NH के लिए हिमाचल को दी कितनी रकम

बता दें कि प्रदेश के स्कूल्स में शिक्षा ग्रहण कर रहे 8 लाख 30 हजार 945 छात्र स्मार्ट वर्दी दी जानी है. ये वर्दी शिक्षा विभाग की ओर से सत्र 2019 में दाखिला लेने वाले छात्रों को आबंटित की जाएगी. बीते साल भी स्कूल्स में छात्रों को वर्दी नहीं मिल पाई थी, लेकिन आखिरकार जून माह में विभाग की ओर से वर्दी आबंटित की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details