शिमला: डेढ़ साल से वर्दी का इंतजार कर रहे करीब साढ़े आठ लाख छात्रों को अब जल्द ही स्मार्ट वर्दी मिल पाएगी. शिक्षा विभाग के कलेक्शन सेंटर्स पर भेजी गई वर्दी के सैम्पल्स को दिल्ली की श्री राम लैब से अप्रूवल मिल चुका है और लैब की रिपोर्ट शिक्षा विभाग के पास आ गई है. स्कूली वर्दी का कपड़ा अप्रूव होने पर शिक्षा विभाग की ओर से भी स्कूल्स में छात्रों को वर्दी आबंटित करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से वर्दी आबंटन को लेकर अधिसूचना जारी की गई है.
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक रोहित जम्वाल ने अधिसूचना जारी कर वर्दी के सैंपल अप्रूव होने की जानकारी के साथ ही वर्दी आबंटित करने के निर्देश जारी किए हैं. शिक्षा विभाग की ओर से प्रारंभिक और उच्च शिक्षा के उप निदेशकों सहित ब्लॉक एलिमेंट्री एजुकेशन ऑफिसर्स के साथ ही स्कूल वर्दी के प्रिंसिपल कम एडिटिंग ऑफिसर्स को यह निर्देश जारी किए हैं कि वो स्कूलों में पहली से बाहरवीं तक के छात्रों को वर्दी आबंटित करना शुरू कर दें. इसके साथ ही निर्देशों पर कार्रवाई की एक्शन टेकन रिपोर्ट भी विभाग को जल्द जारी करे.