शिमला: प्रदेश में 19 मई को मतदान होना है यानि हिमाचल की जनता करीब-करीब दो हफ्तों के बाद अपने मत के अधिकार से सुनिश्चित करेगी कि किसे संसद में जाने का मौका दिया जाएगा. चुनाव की घोषणा के बाद निर्वाचन आयोग ने अवैध पैसा और नशे की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान शुरू कर दिया था. अभियान के तहत निर्वाचन आयोग ने अवैध कारोबार करने वालों पर सख्ती का रुख अपनाया है.
आचार संहिता के दौरान देवभूमि में खूब पहुंच रही 'लाल परी', कैश समेत 10 करोड़ के नशे की खेप बरामद - loksabha election
आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर EC का सख्त रुख. आयोग ने 8.51 करोड़ रुपये का अवैध शराब की बरामद. करीब एक करोड़ दो लाख के ड्रग्स और 21 लाख 88 हजार कैश सीज
![आचार संहिता के दौरान देवभूमि में खूब पहुंच रही 'लाल परी', कैश समेत 10 करोड़ के नशे की खेप बरामद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3182217-thumbnail-3x2-iskd.jpg)
निर्वाचन आयोग ने 10 मार्च को चुनाव की घोषणा से अब तक तकरीबन10 करोड़ 2 लाख की अवैध शराब, कैश और अन्य नशे का सामान सीज किया गया है. हिमाचल मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिवेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोग ने 8.51 करोड़ रुपये का अवैध शराब और करीब एक करोड़ 2 लाख के ड्रग्स बरामद किया है. इसके अलावा करीब 21 लाख 88 हजार का कैश सीज किया गया.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग के पास अभी 336 शिकायतें पहुंची है, जिनमें से 240 की रिपोर्ट का निपटारा हो चुका है. उन्होंने बताया कि 33 शिकायतें राजनीतिक दलों से प्राप्त हुई हैं. इसके अलावा 29 शिकायतें केंद्रीय चुनाव आयोग से मिली है. सोशल मीडिया से 7 शिकायत मिली और सी विजिल एप के जरिए 174 शिकायतें प्राप्त की गईं.