शिमलाः भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व सोनिया गांधी के खिलाफ नालगढ़ के रामशहर में कार्यकर्त्ताओं की सभा में अपशब्द कहने के मामले को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने उन पर गाज गिरा दी है. चुनाव आयोग ने 20 अप्रैल सुबह 10 बजे के बाद से सतपाल सत्ती पर आगामी 48 घंटों तक प्रचार करने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है.
चुनाव के इस मौके पर यह प्रदेश भाजपा के लिए बहुत बड़ा झटका है. चुनाव आयोग के सचिव राहुल शर्मा की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक सत्ती कोई भी जनसभा, जुलूस और रैली नहीं कर सकेंगे.