हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सतपाल सत्ती पर चला चुनाव आयोग का डंडा, 48 घंटे तक नहीं कर पाएंगे किसी भी तरह का प्रचार - etv bharat

चुनाव के इस मौके पर यह प्रदेश भाजपा के लिए बहुत बड़ा झटका है. चुनाव आयोग के सचिव राहुल शर्मा की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक सत्ती कोई भी जनसभा, जुलूस और रैली नहीं कर सकेंगे.

सतपाल सिंह सत्ती (डिजाइन फोटो)

By

Published : Apr 19, 2019, 7:51 PM IST

शिमलाः भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व सोनिया गांधी के खिलाफ नालगढ़ के रामशहर में कार्यकर्त्ताओं की सभा में अपशब्द कहने के मामले को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने उन पर गाज गिरा दी है. चुनाव आयोग ने 20 अप्रैल सुबह 10 बजे के बाद से सतपाल सत्ती पर आगामी 48 घंटों तक प्रचार करने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है.

सतपाल सिंह सत्ती (डिजाइन फोटो)

चुनाव के इस मौके पर यह प्रदेश भाजपा के लिए बहुत बड़ा झटका है. चुनाव आयोग के सचिव राहुल शर्मा की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक सत्ती कोई भी जनसभा, जुलूस और रैली नहीं कर सकेंगे.

इसके अलावा उन पर किसी भी तरह के रोड शो करने पर भी पांबदी लगा दी है. यही नहीं आदेशों में कहा गया है कि सती प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक ही नहीं सोशल मीडिया पर भी प्रचार नहीं कर सकेंगे.

बता दें कि सोलन के रामशहर में मंच से सतपाल सिंह सत्ती ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी की थी. जिसके बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती पर कार्रवाई करने की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details