शिमला: मंगलवार रात करीब सवा 10 बजे दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के सभी राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटके महसूस होते ही कई लोग घरों से बाहर निकल आए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 मापी गई थी. भूकंप के झटके दिल्ली से लेकर यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल, उत्तराखंड से लेकर जम्मू कश्मीर तक महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में जमीन के अंदर 156 किलोमीटर की गहराई पर था.
हिमाचल के हर जिले में हिली धरती- हिमाचल के कई इलाकों में इन दिनों बारिश हो रही है और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के कारण सर्दी जैसे लौट आई है. ऐसे में रात 10 बजे तक हिमाचल के ज्यादातर इलाकों में सो जाते हैं लेकिन रात करीब 10.15 बजे भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए. हिमाचल के झटके हिमाचल के हर जिले में महसूस किए गए. मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, शिमला, किन्नौर, चंबा, बिलासपुोर, कांगड़ा तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.