शिमला: राजधानी शिमला में आज (सोमवार) सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. साल 2020 में हिमाचल प्रदेश में ये तीसरी बार है जब भूकंप के झटके लगे हैं. सोमवार को सुबह 5 बजकर 18 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए.
रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है. भूकंप का केंद्र शिमला में धरातल से 10 किमी गहराई में बताया गया है. भूकंप की वजह से घाटी में कहीं भी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया. इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.