शिमला:हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. कांगड़ा जिले में शुक्रवार की सुबह करीब 3 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि, कोई नुकसान नही हुआ है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है. फिलहाल कहीं से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.
कांगड़ा में भूकंप के झटके
प्रदेश में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि सुबह के समय कांगड़ा में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं और कहीं से कोई नुकसान की खबर नही है.
बता दें इससे पहले किन्नौर, चंबा, लाहौल-स्पीति में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. बार-बार भूकंप के झटकों से लोगों में भी डर का माहौल बना हुआ है.
ये भी पढ़ें :चंबा में बारिश होने से किसानों-बागवानों के खिले चेहरे, अच्छी फसल होने की उम्मीद