हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अर्थ ऑवर डे: 30 मार्च को शिमलावासी एक घंटे तक बंद रखेंगे बिजली - अर्थ ऑवर डे

30 मार्च को राजधानी में 30 मार्च को अर्थ ऑवर डे मनाया जाएगा.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 29, 2019, 9:46 PM IST

शिमला: मार्च माह के लास्ट वीक के शनिवार को जिसे अर्थ ऑवर के रूप में मनाया जाता है. और इस साल शनिवार 30 मार्च को अर्थ ऑवर मनाया जाएगा. जिसमें अर्थ ऑवर में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है. इसी उद्देश्य को लेकर लोगों को अर्थ ऑवर के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

बता दें कि 30 मार्च को विश्वभर में अपनी धरती को बचाने के लिए एक घंटे के लिए लाइट बंद की जाती है और इस बार गिवअप टू गिव बैक की थीम के साथ इस उद्देश्य की शुरुआत की गई है. इसी कड़ी में राजधानी के लोगों ने एक घंटे तक लाइट बंद करके धरती को बचाने की पहल शुरू करेंगे.

दरअसल मार्च के लास्ट वीक के शनिवार को अर्थ ऑवर के रूप में मनाया जाता है. इस बार भी इस दिन पर लोगों से ये अपील की गई है कि अपने घरों में अनावश्यक बिजली जो जल रही है उसे एक घंटे तक बंद कर विश्वस्तर के प्रयास में अपनी भागेदारी दें. बता दें कि राजधानी में शिमला क्राइस्ट चर्च और हॉल की लाइट भी बंद की जाएगी.

इसके माध्यम से बिगड़ते पर्यावरण को बचाने के लिए ही नई शुरूआत कि गयी है, जिसमें हर एक व्यक्ति पर्यावरण को बचाने के लिए उसका हिस्सा बने. स्कूलों को गिवअप टू गिव बैक की में प्लास्टिक, पेपर ओर वाटर वेस्टेज पर रोक लगाने की शपथ लेनी होगी और इसमें सहयोग करना होगा ताकि पर्यावरण को बचा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details