शिमला: शनिवार को राजधानी शिमला में भी अर्थ आवर डे के मौके के मौके पर लोगों ने घरों की लाइट एक घंटे के लिए बंद करके मनाया.
बता दें कि अर्थ आवर डे के दिन विश्वभर में अपनी धरती को बचाने के लिए एक घंटे के लिए लाइट बंद की जाती है और इस बार गिवअप टू गिव बैक की थीम के साथ इस उद्देश्य की शुरुआत की गई है. इसी कड़ी में राजधानी के लोगों ने एक घंटे तक लाइट बंद करके धरती को बचाने की एक पहल की शुरुआत की.
दरअसल मार्च के लास्ट वीक के शनिवार को अर्थ आवर के रूप में मनाया जाता है. इस बार भी इस दिन पर लोगों से ये अपील की गई है कि अपने घरों में अनावश्यक बिजली जो जल रही है उसे एक घंटे तक बंद कर विश्वस्तर के प्रयास में अपनी भागेदारी दें. बता दें कि राजधानी में शिमला क्राइस्ट चर्च और हॉल की लाइट भी बंद की जाएगी.
शिमलावासियों ने एक घंटे बिजली बंद करके मनाया अर्थ ऑवर डे इसके माध्यम से बिगड़ते पर्यावरण को बचाने के लिए ही नई शुरूआत कि गई है, जिसमें हर एक व्यक्ति पर्यावरण को बचाने के लिए उसका हिस्सा बने. स्कूलों को गिवअप टू गिव बैक की में प्लास्टिक, पेपर ओर वाटर वेस्टेज पर रोक लगाने की शपथ के साथ पर्यावरण बचाने के लिए कई अहम कदम उठाने पर सहमति बनी.