रामपुर: सतलुज नदी में पानी का स्तर बढ़ते ही अब लोगों को इसका पता चल पाएगा. ये नई पहल एसजेवीएनएल द्वारा की गई है. सतलुज नदी के किनारे अर्ली वार्निंग सिस्टम इंस्टॉल कर दिए गए हैं.
सतलुज नदी किनारे इंस्टॉल अर्ली वार्निंग सिस्टम गौरतलब है कि मानसून सीजन के समय लोगों को समय पर पानी के बहाव का समय पर पता न चलने के कारण कई लोग अपनी जान गवां बैठते हैं. जिसको मध्य नजर रखते हुए (एसजेवीएनएल) सतलुज जल विद्युत निगमकी ओर से ये नई पहल की गई है.
बता दें कि सचिन नदी के किनारे नाथपा से लेकर रामपुर बाय दत्तनगर के साथ अन्य स्थानों पर अर्ली वार्निंग सिस्टम इंस्टॉल कर लिए गए हैं, जैसे ही सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने लगेगा, वैसे ही ऐसे ही वार्निंग सिस्टम बजना शुरू हो जाएंगे. जिससे नदी के किनारे गए लोग दूर जा सकेंगे.
एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान ने बताया कि मानसून का सीजन शुरू होने वाला है ऐसे में नदी-नालों का पानी सतलुज नदी में इकट्टा हो जाता है, जिससे नदी का जलस्तर बढ़ जाता है और कई घटनाएं होती हैं. उन्होंने कहा कि पहले वाहन पर माईक लगाकर चेतावनी दी जाती थी, लेकिन अब करोड़ों की लागत से लगाए गए इन हुटर्स से लोगों को अलर्ट किया जाएगा.
एसडीएम ने लोगों से अपील की कि लोग इस हुटर के बजने को हल्के में ना लें. इसे सुनकर तुरंत पानी के भाव से दूर चले जाएं ताकि किसी भी प्रकार की कोई घटना न हो.