शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के चलते कई लोग अस्पतालों तक नही पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में ई-संजीवनी लोगों के लिए बरदान साबित हुई है. ई-संजीवनी ओपीडी प्रातः 9.30 से संध्या 4 बजे तक कार्यशील होती थी. कोरोना कर्फ्यू के दृष्टिगत राज्य सरकार ने ई-संजीवनी ओपीडी को सभी कार्य दिवस में प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक कार्यशील कर इसकी समयावधि बढ़ा दी है.
छुट्टी के दिन भी खुली रहेंगी ई-संजीवनी
एनएचएम के एमडी निपुण जिंदल ने बताया कि रविवार और अन्य छुट्टी के दिनों में भी ई-संजीवनी ओपीडी प्रातः 10 बजे से संध्या 4 बजे तक कार्यशील रहेगी. ई-संजीवनी ओपीडी में तैनात चिकित्सकों को कोविड मरीजों को परामर्श देने के लिए प्रशिक्षित किया गया है. ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से राज्य में अब तक 82283 और ई-संजीवनी ओपीडी के माध्यम से 1648 परामर्श सेवाएं प्रदान की जा चुकी हैं.