शिमलाःहिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूल के साथ चल रहे ई पीटीएम का आज समापन हो गया. यह ई पीटीएम 4 मई को शुरू हुई थी. ई पीटीएम के उद्घाटन समारोह में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भी भाग लिया था. इस ई पीटीएम का आज समापन हो गया. समापन समारोह में भी गोविंद सिंह ठाकुर खुद मौजूद रहे.
अभिभावकों और स्कूल प्रिंसिपल से प्राप्त हुए विभिन्न सुझाव
हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि 6 दिन तक चली ई पीटीएम में विद्यार्थियों अभिभावकों के साथ स्कूल प्रिंसिपल का भी फीडबैक प्राप्त हुआ है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल खोलने और परीक्षाओं को लेकर अभिभावकों और स्कूल प्रिंसिपल से अलग-अलग सुझाव प्राप्त हुए हैं. समग्र शिक्षा अभियान की ओर से इन सुझावों को शिक्षा विभाग को सौंपा जाएगा. इसके बाद ई पीटीएम से प्राप्त सुझावों को 11 जून को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में रखा जाएगा.
8 हजार 383 शिक्षकों ने लिया भाग