हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जनवादी नौजवान सभा की मांग, HAS की परीक्षा के लिए चलाई जाएं अतिरिक्त बसें - demand to start bus service

रविवार को एचएएस की परीक्षा के लिए जनवादी नौजवान सभा शिमला शहरी इकाई ने विभिन्न स्थानों पर अतिरिक्त बसों को चलाने की मांग की है. भारत की जनवादी नौजवान सभा शिमला शहरी सचिव अमित कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रविवार को एचएएस की परीक्षा का आयोजन किया जाना है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में अभी भी बसें बहुत कम चल रही हैं.

SFI
SFI

By

Published : Sep 12, 2020, 9:33 PM IST

शिमला: भारत की जनवादी नौजवान सभा शिमला शहरी इकाई ने रविवार को होने वाली एचएएस की परीक्षा के लिए विभिन्न स्थानों पर बसों को चलाने की मांग की है. भारत की जनवादी नौजवान सभा शिमला शहरी सचिव अमित कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रविवार को एचएएस की परीक्षा का आयोजन किया जाना है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में अभी भी बसें बहुत कम चल रही हैं.

रविवार के दिन बसों के न चलने के कारण बहुत से परीक्षार्थियों को इस से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले रविवार को भी एनडीए की परीक्षा के चलते भी परीक्षार्थियों को बसों के ना मिलने के कारण अपनी परीक्षा से वंचित रहना पड़ा. जिस कारण बहुत से परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र तक भी नहीं पहुंच पाए. आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पीजी परीक्षाओं को करवाने जा रहा हैं. जिसके चलते भी परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए परीक्षार्थियों को बसों का सहारा लेना पड़ता है.

वीडियो.

मौजूदा बसों के कम चलने के कारण परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र तक कैसे पहुंच पाएंगे. इसे लेकर सरकार को और एचआरटीसी प्रशासन को भी उचित कदम उठाने चाहिए. भारत की जनवादी नौजवान सभा यह मांग करती है कि आने वाले रविवार को एचएएस की परीक्षा के दौरान भी परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए परीक्षार्थियों के लिए बसों का प्रबंध किया जाए.

जिससे परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सके. इसके अतिरिक्त 15 सितंबर से पीजी परीक्षाओं के चलते भी परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त बसों का प्रबंध किया जाए ताकि कोई भी विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित ना रहे.

पढ़ें:सोशल मीडिया के सहारे महिला का वापस किया मंंगलसूत्र, पेश की ईमानदारी की मिसाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details