दुर्गा अष्टमी पर प्रसिद्ध शक्तिपीठ कालीबाड़ी मंदिर में लगा भक्तों का तांता. शिमला: देशभर में इन दिनों नवरात्रि की धूम है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के मंदिरों में भी नवरात्रि को लेकर काफी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ कालीबाड़ी मंदिर की बात करें तो दुर्गाष्टमी के दिन मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. यही नहीं शिमला शहर के सभी मंदिरों में आज भक्तों की एका एक भीड़ देखी जा सकती है. मां के प्रति भक्तों की आस्था नवरात्रि के अवसर पर उन्हें मां के दरबार तक खींच लाई है.
काली बाड़ी मंदिर शिमला में सुबह पांच बजे से श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी, अभी भी मंदिर में भक्तों का आना जाना लगा हुआ है. श्रद्धालु मंदिर में मां की पूजा-अर्चना करने के बाद कंजक पूजन भी कर रहे हैं साथ-साथ कन्याओं का पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं. वहीं, कई श्रद्धालुओं ने मंदिर में नवरात्रि पर रखे व्रत कन्या पूजन करने के बाद खोले.
ऐसे में प्रसिद्ध शक्तिपीठ कालीबाड़ी मंदिर व तारा देवी मंदिर में अष्टमी पर कन्या पूजन किया गया. कतारों में बैठी कन्याओं को श्रद्धालुओं ने भोजन करवाकर सुख-समृद्धि की कामना की. बता दें कि आज मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा की जाती है. नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा का विधान है. मान्यता है कि महाष्टमी या दुर्गाष्टमी के दिन मां महागौरी की विधि-विधान से पूजा करने से भक्तों के कष्ट दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं. घरों में ज्यादातर भक्तों ने हवन करके व्रत का पारण किया.
काली बाड़ी मंदिर के पुजारी चक्रवर्ती ने बताया कि नवरात्रि में दुर्गा अष्टमी का विशेष महत्व है. इस दिन जहां कन्या पूजन कर हवन किया जाता है. वहीं, भंडारे का आयोजन भी किया जाता है. वहीं, मंदिर में पूजा करने आई नीना ने कहा कि मां सभी की मनोकामना को पूरी करती हैं और हर सुख-दुख में हमेशा मां आगे खड़ी होती है और अपने बच्चें की रक्षा करती हैं. सभी को नवरात्रि में मां की आराधना पूरे विधि-विधान के साथ जरूर करनी चाहिए. वहीं, सोनिया ने कहा कि मां तो हर मजबूर की सुनती है. धर्म और मान्यता के अनुसार व्रत रखने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और कष्टों और परेशानियों को दूर करके मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं.
ये भी पढ़ें:दुर्गाष्टमी पर मां शूलिनी मंदिर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, कन्या पूजन कर भक्तों ने लिया मां का आशीर्वाद