रोहड़ू:हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने रविवार को रोहडू क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी के तहत विभिन्न व्यवस्थाओं और स्थितियों की समीक्षा की. उन्होंने उपमंडल स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक कर रोहडू में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए की गई तैयारियों की जांच व निगरानी के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की है.
गंभीर रोगियों को पहुंचाया जा रहा अस्पताल
उन्होंने बताया कि रोहडू क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है, जिसके तहत ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्र के लोग भी इसकी चपेट में आए हैं. वहीं, होम आइसोलेशन में रह रहे गंभीर रोगियों को अस्पताल भेजा जा रहा है.
दूरदराज क्षेत्रों में टेस्टिंग को किया जाए दुरुस्त
उपायुक्त द्वारा अधिकारियों को दूरदराज के क्षेत्रों में कोविड टेस्टिंग को और अधिक दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए. वहीं, खंड विकास अधिकारियों को विभिन्न पंचायतों में सैंपलिंग करने को कहा है. बता दें कि बाहर से आने वालों की कोविड जांच कर प्रभावितों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों में लक्षण होने का अंदेशा है उन्हें चिन्हित कर उनकी जांच सुनिश्चित की जाए, ताकि कोरोना के मामलों का पता लग सके और इसके फैलाव को रोका जा सके.
ये भी पढ़ें-हिमाचल में सोमवार से सिर्फ 3 घंटे के लिए खुलेंगी दुकानें, यहां जानें अपने जिला का समय
संक्रमण को रोकने के लिए जांच जरूरी
उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों को चिन्हित करने और संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जांच आदि में सहयोग प्रदान करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी सहयोग लिया जाएगा. वहीं, होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे रोगियों से अधिकारी संपर्क कर उनका कुशल क्षेम जानेंगे.