हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रिज मैदान पर सुबह ही युवक ने खोल ली शराब की बोतल, 'सोमरस' का असर होते ही मचाया हुड़दंग - शराब की बोतल

रिज मैदान पर शनिवार को कुछ लोग ठंड से राहत पाने के लिए धूप का सेक रहे थे तो वहीं एक युवक ने ठंड से राहत पाने के लिए रिज मैदान के बीचों बीच सुबह ही शराब की महफिल जमा ली.

Drunken youth on the ridge in shimla

By

Published : Nov 9, 2019, 1:43 PM IST

Updated : Nov 9, 2019, 3:03 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों मौसम खराब होने से ठंड बढ़ गई है. रिज मैदान पर शनिवार को कुछ लोग ठंड से राहत पाने के लिए धूप का सेक रहे थे तो वहीं एक युवक ने ठंड से राहत पाने के लिए रिज मैदान के बीचों बीच सुबह ही शराब की महफिल जमा ली. कोल्ड ड्रिंक की बोतल में शराब के साथ चखने का पूरा इंतजाम था.

थोड़ी देर में सोमरस का नशा चढ़ते ही टल्ली युवक ने हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया. शराब पी रहे युवक को कुछ लोगों ने रोकने की कोशिश भी की, लेकिन युवक लोगों से ही उलझ गया. युवक काफी देर तक हुड़दंग मचाता रहा है. जानकारी के अनुसार युवक करीब आधे घंटे तक रिज मैदान पर शराब पीता रहा और फिर बीच रिज मैदान पर ही सो गया. लोगों के उठाने पर युवक गाली गलौच करने लगा और फिर उठ कर दोबारा शराब पीने लगा. वहीं, लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शराबी युवक को अपने साथ ले गई. बता दें कि रिज मैदान शोर मचाने और माल रोड पर किसी भी वाहन को गुजरने की अनुमति नहीं है. रिज मैदान से सिर्फ गवर्नर की गाड़ी और एंबुलेंस को ही गुजरने की अनुमति है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: मिड-डे मील वर्कर को मिलेगा 12 माह का वेतन, HC ने दिए ये आदेश

Last Updated : Nov 9, 2019, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details