हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

घनाहट्टी में नशेड़ियों का आतंक! घर पर बरसाए पत्थर, गाड़ियों के शीशे भी तोड़े - घनाहट्टी में क्राइम

शिमला के घनाहट्टी में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. शिवरात्रि के मौके पर देर रात कुछ नशेड़ियों ने एक घर पर जमकर पथराव किया और 2 गाड़ियों के शीशे भी तोड़े. इस घटनाक्रम को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामल की जांच में जुटी हुई है.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 12, 2021, 12:41 PM IST

शिमला:जिले में नशेड़ियों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं. अब नशेड़ी खुले आम तोड़फोड़ करने लगे हैं. ताजा मामला घनाहट्टी का है. जहां शिवरात्रि के पावन अवसर पर नशेड़ियों ने एक घर पर पथराव किया और 2 गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात घनाहट्टी में नशेड़ियों ने एक घर पर पथराव किया और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए. तोड़फोड़ के बाद नशेड़ी वहां से भाग गए. स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इससे पहले भी शरारती तत्वों ने संजौली, कसुम्पटी में गाड़ी के शीशे तोड़े थे. एसपी मोहित चावला ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें:मंडी को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात, सीएम जयराम ने किए उद्घाटन व शिलान्यास

ABOUT THE AUTHOR

...view details