शिमला: तेजी से फैल रहे नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए शिमला पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है. अब तक शिमला पुलिस नशे की खेप के साथ कई तस्करों को पकड़ चुकी है. जिला पुलिस ने जनवरी से लेकर 30 अगस्त तक नशे के काले करोबार में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने नशेड़ियों सहित नशा तस्करों को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है.
एसपी शिमला ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि 8 महीने में जिला पुलिस ने पिछले 8 महीने में चिट्टा के 55 मामले दर्ज किए हैं. वहीं, चरस के 34, अफीम के 5, गांजा के 1 और भुक्की के 6 मामले दर्ज हुए हैं. पुलिस अब 9 किलो चरस, 6 किलो अफीम, 20 ग्राम गांजाऔर 1 किलो से अधिक चिट्टा पकड़ चुकी है.