हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशा तस्करों तक पहुंच रहे खाकी के हाथ! आंकड़े पढ़कर आप भी हो जाओगे हैरान - नशे की खेप

पुलिस ने नशीले पदार्थों को शिमला, ठियोग, चिडगांव, रामपुर, रोहड़ू, कुमारसैन, सुन्नी में पकड़े है. गौरतलब है कि नशा तस्करों को पकड़ने में जिला पुलिस ने अहम भूमिका निभाई है और नशे के कारोबार में विदेशियों को भी गिरफ्तार किया है. नशे की लत में ना केवल युवा बल्कि युवतियां भी शामिल हैं और अब तो स्कूली छात्र भी इसकी गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं.

एसपी ओमापति जंबाल

By

Published : Sep 1, 2019, 7:17 PM IST

शिमला: तेजी से फैल रहे नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए शिमला पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है. अब तक शिमला पुलिस नशे की खेप के साथ कई तस्करों को पकड़ चुकी है. जिला पुलिस ने जनवरी से लेकर 30 अगस्त तक नशे के काले करोबार में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने नशेड़ियों सहित नशा तस्करों को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है.

एसपी शिमला ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि 8 महीने में जिला पुलिस ने पिछले 8 महीने में चिट्टा के 55 मामले दर्ज किए हैं. वहीं, चरस के 34, अफीम के 5, गांजा के 1 और भुक्की के 6 मामले दर्ज हुए हैं. पुलिस अब 9 किलो चरस, 6 किलो अफीम, 20 ग्राम गांजाऔर 1 किलो से अधिक चिट्टा पकड़ चुकी है.

एसपी ओमापति जंबाल

पुलिस ने नशीले पदार्थों को शिमला, ठियोग, चिडगांव, रामपुर, रोहड़ू, कुमारसैन, सुन्नी में पकड़े हैं. गौरतलब है कि नशा तस्करों को पकड़ने में जिला पुलिस ने अहम भूमिका निभाई है और नशे के कारोबार में विदेशियों को भी गिरफ्तार किया है. नशे की लत में ना केवल युवा बल्कि युवतियां भी शामिल हैं और अब तो स्कूली छात्र भी इसकी गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं. हालांकि पुलिस स्कूलों में भी जा कर छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूकता अभियान चलाती है.

ये भी पढ़ें- आर्टिकल 370 पर विपक्ष के हल्ले पर क्या बोले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, देखें एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details