हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ALERT: किन्नौर में जगह-जगह दरक रहे पहाड़, पत्थर और ग्लेशियर गिरने से आवाजाही बंद - किन्नोर

ग्लेशियर और पहाड़ी से पत्थर गिरने से एनएच-5 व लोकल संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं. सड़क पर वाहनों की आवाजाही पर भी खतरा बना हुआ है.

बर्फबारी

By

Published : Mar 3, 2019, 4:46 PM IST

शिमलाः जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी के बाद जगह-जगह पहाड़ियों से मलवा गिर रहा है. पोवारी, उरणी ढांक, पंगी नाला, टापरी और गर्म पानी के पास नाथपा के समीप एनएच-5 पर पहाड़ियों से पत्थर गिरने से खतरा बना हुआ है. ग्लेशियर और पहाड़ी से पत्थर गिरने से एनएच-5 व लोकल संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं. सड़क पर वाहनों की आवाजाही पर भी खतरा बना हुआ है. जिला के कल्पा खण्ड के समीप लोकल संपर्क मार्ग पर ग्लेशियर गिरने की खबर है, जिसे जेसीबी द्वारा हटवाया जा रहा है.

सड़क बहाल करने में जुटी मशीनरी

वहीं, हिमाचल पथ परिवहन निगम रिकांगपिओ क्षेत्रीय प्रबंधक अजेंद्र चौधरी का कहना है कि परिवहन निगम रिकांगपिओ डिपो की बसे बर्फबारी के कारण लोकल रूटों पर बंद हैं. बर्फबारी के बाद जिला के तीनों खंडों में लोकल संपर्क मार्गों में पहाड़ियों से मलवा व पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है, जबकि सांगला के लिए शाम के समय ट्रायल ली जाएगी. उन्होंने कहा कि शिमला के लिए बस सेवा जारी है. काजा रूट के लिए मलिंग तक ही वाहन जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details