हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में हुई ताजा बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, सड़कों पर रेंगती दिखी गाड़ियां - diificulties after fresh snowfall in shimla

शनिवार देर शाम हुई हल्की बर्फबारी से पर्यटन स्थल कुफ्री और नारकंडा में बर्फ की चादर बिछ गई. शिमला समेत कुफ्री और अन्य जगह पर दोपहर बाद हुई इस बर्फबारी से सड़कों पर फिसलन बढ़ने से वाहन चालकों के लिए मुश्किलें पेश आ रही हैं.

drivers facing diificulties after fresh snowfall in shimla
शिमला में हुई ताजा बर्फबारी ने बढ़ाई की मुश्किलें

By

Published : Jan 4, 2020, 7:31 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 8:37 PM IST

शिमलाः प्रदेश के ऊपरी पहाड़ियों पर शनिवार देर शाम हुई हल्की बर्फबारी से पर्यटन स्थल कुफरी और नारकंडा में बर्फ की चादर बिछ गई. जहां पर्यटकों के लिए ये बर्फबारी किसी तोहफे से कम नहीं है. वहीं, स्थानीय लोगों और शिमला से ऊपरी इलाकों की ओर जाने वाले वाहनों के लिए बर्फबारी से फिसलन के कारण मुश्किलें बढ़ गई हैं.

सड़क पर बर्फ जमने के कारण कुफरी और फागू के बीच लंबा भी जाम लग रहा है. बर्फबारी के दौरान लोग कड़ाके की इस ठंड के बीच गाड़ियो में ही जाम खुलने का इंतजार करते रहे और जैसे तैसे गाड़ियों को निकालने की कोशिश करते दिखाई दिए.

वीडियो रिपोर्ट.

इस दौरान शिमला के मशोबरा में बलखु सड़क के पास गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिली. बर्फबारी के बाद प्रशासन ने बसों के कुफरी से आने जाने पर फिलहाल रोक लगा दी है और सड़क पर फिसलन को कम करने के लिए रेत डाली जा रही है.

सड़कों पर जमीं बर्फ.
Last Updated : Jan 4, 2020, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details